कोपा आईटीआई, आईटीआई कोर्स की सबसे महत्वपूर्ण और फेमस ब्रांच में से एक है।
कोपा का फुल फॉर्म मतलब कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट होता है।
यह कंप्यूटर से रिलेटेड आईटीआई ट्रेड 1 साल का होता है, जिसके दौरान स्टूडेंट को बेसिक कंप्यूटर इंटरनेट और प्रोग्रामिंग का नॉलेज दिया जाता है। यह कंप्यूटर से रिलेटेड ब्रांच है, इसलिए युवा इसमें अच्छा खासा इंटरेस्ट दिखा रहे है, और बहुत सारे नवयुवक टेक्निकल नॉलेज के लिए इसी कोर्स को करते हैं।
कोपा आईटीआई (Copa iti) कोर्स क्या है?
इस कोर्स में किन को ज्वाइन करनी चाहिए?
जिन स्टूडेंट्स का इंटरेस्ट कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स में है, और जिनको कंप्यूटर पर काम करना अच्छा लगता है, जिन्हें कंप्यूटर के बारे में सीखने में मजा आता है, उन स्टूडेंट्स को यह कोर्स करनी चाहिए। साथ में जो स्टूडेंट कम समय में और कम फीस पे करके एक ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसमें एक अच्छी जॉब और अच्छे फ्यूचर की गारंटी हो, तो उन स्टूडेंट्स को भी यह कोर्स करनी चाहिए।
स्टूडेंट इस कोर्स के दौरान क्या सीखते हैं?
स्टूडेंट कोपा आईटीआई कोर्स के दौरान कंप्यूटर से रिलेटेड बहुत सारी बेसिक लेकिन इंपॉर्टेंट टॉपिक्स के बारे में सीखते हैं
· कंप्यूटर की बेसिक बातें
· कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन
· कंप्यूटर हार्डवेयर मूल बातें
· कैसे एक निजी कंप्यूटर संचालित करते हैं
· डेटा प्रविष्टि की अवधारणाएं
· उच्च सटीकता और गति के साथ टाइपिंग
· बुनियादी इंटरनेट अवधारणाओं
· नेटवर्किंग अवधारणा
· वेब डिजाइनिंग अवधारणाएँ
· जावा स्क्रिप्ट सीखना
· ई-कॉमर्स और साइबर सुरक्षा
· रोज़गार कौशल
· साइबर कैफे प्रबंधन
इस ब्रांच के कुछ मुख्य बातें निम्न है-
पाठ्यक्रम स्तर |
10th |
कोर्स की अवधि |
1 वर्ष |
पात्रता |
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th |
प्रवेश प्रक्रिया |
डायरेक्ट एडमिशन, प्रवेश परीक्षा |
ट्यूशन शुल्क |
5000 से 50000 प्रति वर्ष |
परीक्षा का प्रकार |
वार्षिक |
नौकरी प्रोफ़ाइल |
मैकेनिक, सुपरवाइजर |
औसत वेतन की शुरुआत |
1 लाख प्रति वर्ष से 2 लाख प्रति वर्ष |
प्लेसमेंट के अवसर |
सरकारी और निजी क्षेत्र में |
अगर कोई स्टूडेंट आईटीआई कोपा कोर्स करना चाहता है, तो उसका दसवीं पास करना जरूरी है।वही दसवीं में मैथमेटिक्स और साइंस पेपर का होना भी जरूरी है। छात्र की आयु 14 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
ऐडमिशन प्रोसीजर (Admission process)
आईटीआई कोपा कोर्स के लिए सरकार की कोशिश होती है, कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स कोर्स में एडमिशन ले पाए, और ज्यादा से ज्यादा लोग कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर पाए, इसलिए इस कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया को बहुत ही आसान रखा गया है। अधिकतर प्राइवेट कॉलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन आपके 10th मार्क्स बेसिस पर मिल जाएगा। वहीं कुछ गवर्मेंट कॉलेज में आपको मार्क्स बेसिस पर काउंसलिंग के थ्रू एडमिशन मिल जाएगा, और अधिकतर गवर्मेंट कॉलेज में आपको एंट्रेंस एग्जाम लिखना होगा, जिसके स्कोर के आधार पर आपको एडमिशन मिल जाएगा।
विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा आईटीआई प्रवेश परीक्षा की सूची-
· आंध्र प्रदेश आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· असम ITI प्रवेश परीक्षा
· छत्तीसगढ़ आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· दिल्ली आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· ]गुजरात आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· हरियाणा आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· हिमाचल आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· झारखंड आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· कर्नाटक आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· केरल आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· एमपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· महाराष्ट्र आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· मणिपुर ITI प्रवेश परीक्षा
· ओडिशा आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· पंजाब आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· राजस्थान आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· यूपी आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· उत्तराखंड आईटीआई प्रवेश परीक्षा
· पश्चिम बंगाल आईटीआई प्रवेश
कोर्स की अवधि
पहले ITI कोपा कोर्स की अवधि 1 वर्ष की है जिसमें 6 महीने के 2 सेमेस्टर हैं। लेकिन अब ये सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त कर केवल वार्षिक परीक्षा कर दिया गया है। इस 1 साल के पाठ्यक्रम के दौरान, छात्रों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों तरीकों से पढ़ाया जाता है ताकि उन्हें अच्छा ज्ञान मिल सके।
महत्वपूर्ण संबंधित पुस्तकें-
Computer Operator & Programming Assistant (COPA) book and Syllabus Download – Click here
कोपा आईटीआई कोर्स फीस-
वहीं प्राइवेट कॉलेजेस में फीस ज्यादा होता है, जहां ₹5000 से लेकर ₹25000 तक भी इस कोर्स को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को चुकाना पड़ सकता है।
कोपा आईटीआई कोर्स के बाद कैरियर विकल्प-
चुकी इस कोर्स को इस ढंग से ही तैयार किया गया है कि कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट को एक अच्छी नौकरी मिल जाए, और स्टूडेंट टेक्निकल जॉब करना शुरू कर सकें। आज कंप्यूटर का प्रयोग हर जगह हर काम के लिए हो रहा है और हर दिन कंप्यूटर का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है तो अगर कोई इस कोर्स को करता है तो उसे अच्छी नौकरी पाने में कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है।
कोपा आईटीआई कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के रोल में बहुत सारी सरकारी पोस्ट और प्राइवेट कंपनी में ही नौकरी मिल जाती है।
कुछ महत्वपूर्ण सरकारी डिपार्टमेंट जहां कोपा आईटीआई कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को नौकरी मिली है-
· ब्लॉक कार्यालय
· पुलिस विभाग
· सरकारी कल्याण कार्यालय
· कॉलेज और विश्वविद्यालय
इस कोर्स के बाद की भूमिकाएं-
· कंप्यूटर ऑपरेटर
· डाटा एंट्री ऑपरेटर
· कंप्यूटर ट्रेनर
बहुत सारे स्टूडेंट इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का इंटरनेट कैफ़े भी खोलते हैं और उनमें से अधिकतर अच्छी कमाई कर रहे हैं। बहुत सारे स्टूडेंट गवर्नमेंट के तरफ से उपलब्ध कराए जाने वाले अपरेंटिस प्रोग्राम में ज्वाइन करते हैं और वहां से 2 से 3 साल का एक्सपीरियंस लेकर आगे अच्छी नौकरी प्राप्त करते हैं जैसे कि अक्सर सरकार स्टूडेंट्स को रेलवे और माइनिंग सेक्टर में अप्रेंटिस करने का मौका देती है।
वेतन-
इस कोर्स को करने के बाद, प्रारंभिक वेतन प्रति माह 8000 से 12000 तक हो सकता है। आपका वेतन इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आपको किस तरह की कंपनी में नौकरी मिली है। अक्सर देखा जाता है कि इस कोर्स को करने के बाद अगर किसी छात्र को कम वेतन मिल रहा है, तो जल्द ही उसे अनुभव के साथ बहुत अच्छा वेतन मिलना शुरू हो जाता है। दूसरी ओर, यदि कोई छात्र इस कोर्स के बाद सरकारी नौकरी पाने में सफल होता है, तो उसे 15000 प्रति माह से ऊपर का प्रारंभिक वेतन मिल सकता है।
कोपा आईटीआई कोर्स के बाद हायर एजुकेशन के ऑप्शंस
इस कोर्स को मुख्यतः इस ढंग से बनाया गया है, कि कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को एक नौकरी मिल जाए और वह कमाना शुरू कर सके। फिर भी अगर कोई स्टूडेंट आगे कंप्यूटर के फील्ड में या किसी अन्य फील्ड में पढ़ाई जारी रखना चाहता है, तो उसके पास निम्न कोर्स के ऑप्शन है-
· स्टूडेंट इंटरमीडिएट या प्लस टू में एडमिशन ले कर अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते है।
· स्टूडेंट कंप्यूटर के फील्ड में ही और ज्यादा नॉलेज के लिए डीसीए या अन्य कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स जैसे कि डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग भी कर सकते है।
· छात्र सीटीआई पाठ्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं और आईटीआई कॉलेजों में प्रशिक्षक बन सकते हैं।
पाठ्यक्रम संरचना / पाठ्यक्रम (syllabus)
व्यावसायिक ज्ञान (ट्रेड थ्योरी)
Sl no. |
Course Elements |
1. |
कंप्यूटर के मूल बातें |
2 |
3
व्यावसायिक कौशल (ट्रेड प्रैक्टिकल)
4
कंप्यूटर की सामान्य समस्याएं
5
रोजगार कौशल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें