ITI Wireman Course Details in Hindi- योग्यता, फीस, अवधि, जॉब
ITI Wireman Course 8वीं के बाद किया जाने वाला दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स है। लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स ये कोर्स दसवीं या बारहवीं पास करने के बाद भी करते हैं।
Wireman ITI Trade में दो वर्ष तक छात्रों को Electrical Wiring से सम्बंधित ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि कोर्स के बाद वे किसी अच्छी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकें।
ITI Wireman Course में छात्रों को विद्युत (Electricity) और इससे जुड़ा हुआ पूरा Science पढ़ाया जाता है। इसी के साथ वायरिंग सिखाने के लिए प्रैक्टिकल करके भी दिखाया जाता है ताकि वह वायरिंग के इस काम में पूरी तरह Trained हो सकें।
अगर आपकी रुचि भी Wireman Trade में है तो आप कम समय में यह कोर्स करके इसी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं।
आईटीआई के वॉयरमैन ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए इस कोर्स की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम इस लेख ITI Wireman Course Details in Hindi के माध्यम से आपको ITI Wireman Course क्या है और इसमें एडमिशन लेकर नौकरी कैसे प्राप्त करेंगे, इसके बारे में विस्तार में बताएंगे।
ITI Wireman Course Details in Hindi-आईटीआई में वायरमैन कैसे बने
ITI Wireman Kya Hota Hai
आईटीआई में बहुत सारे कोर्स कराये जाते हैं जिनमें से Wireman Trade से कोर्स कम्पलीट करने वाले छात्रों को Wireman कहा जाता है। इसका मुख्य कार्य बिजली से जुड़े इक्विपमेंट की मरम्मत, वायर लेयिंग, इंस्टालेशन आदि का काम करना होता है।
ITI Wireman Full Form & Eligibility Criteria
ITI Wireman Ka Full Form, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट वायरमैन कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के लिए कोई भी छात्र विभिन्न आईटीआई कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन उससे पहले, उन्हें नीचे बताई गई योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है।
- छात्र का आठवीं पास होना जरूरी है। इससे कम पढ़ाई किए हुए छात्र यह कोर्स करने के लिए योग्य नहीं माने जाते।
- अगर कोई दसवीं या बारहवीं के बाद इस कोर्स को करना चाहता है तो वह भी इसके लिए योग्य माना जाता है।
- कोर्स के लिए आवेदन करते समय छात्र की उम्र 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- इस कोर्स के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
- कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।
ITI Wireman Course Duration in Hindi
आईटीआई वायरमैन कोर्स की अवधि दो वर्ष की होती है। इस कोर्स में सेमेस्टर एग्जाम लिए जाते हैं। प्रत्येक वर्ष में छह माह बाद एक सेमेस्टर एग्जाम होता है। कोर्स में कुल चार सेमेस्टर होते हैं।
चारों सेमेस्टर में पांच-पांच विषय होते हैं, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाती है। सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं पास कर करके ही आप आईटीआई वायरमैन बन सकते हैं।
ITI Wireman Course Fees
सभी आईटीआई कोर्स की तरह वायरमैन कोर्स भी बहुत महंगा नहीं होता है। इसे करने के लिए छात्र को लाखों रूपया खर्च करने की कोई जरूरत नही है। ये कोर्स गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों इंस्टीट्यूट में उपलब्ध है।
सरकारी कॉलेज की फीस बहुत कम होती है और यहां आरक्षित वर्ग के छात्रों को आरक्षण भी दिया जाता है। आरक्षण के बिना भी अगर कोई यह कोर्स करता है तो उसे रु. 1500/- से रु. 3,000/- तक फीस अदा करनी होती है।
इसी के साथ सभी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में फीस अलग अलग ली जाती है। यहाँ किसी प्रकार का आरक्षण भी नहीं दिया जाता है। अगर हम सभी कॉलेज की अनुमानित फीस की बात करें तो ये कम से कम रु. 5,000/- प्रतिवर्ष तक होती है।
ITI Wireman Course Kaise Kare- एडमिशन कैसे ले सकते हैं
आईटीआई वायरमैन कोर्स के लिए सभी राज्यों में प्रवेश प्रक्रिया एक समान नहीं होती है। इस कोर्स के लिए किसी भी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है लेकिन प्रवेश के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1.डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट करें। यहाँ फीस जमा करके एडमिशन ले सकते हैं।
2. मेरिट बेस एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भर के सबमिट करें। यूनिवर्सिटी द्वारा जब मेरिट लिस्ट निकाली जायेगी तो आपका एडमिशन पूरा हो जाएगा।
3. एंट्रेंस एग्जाम दे कर एडमिशन लेने के लिए आपको पहले एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। एग्जाम पास करके आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
- अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- आईटीआई परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें।
- फॉर्म की दोबारा जांच करके इसे सबमिट करें।
- आवेदन के लिए बताई गयी फीस का पेमेंट पूरा करें।
- एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि आने का इंतजार करें।
ITI Wireman Syllabus and Subject Details
- Professional knowledge (Theory)
- Professional Skills (Practical)
- Employability Skills
- Engineering Drawing
- Workshop Calculation & Science
- Project Work
ITI Wireman Course Certificates
ITI से वायरमैन का कोर्स करने के लिए 2 तरह के सर्टिफिकेट उपलब्ध होते हैं। उनमें से एक NCVT होता है और दूसरा SCVT.
Jobs after Wireman ITI Course
आईटीआई वायरमैन के लिए सरकारी और निजी क्षेत्रों में हर साल वैकेंसी निकाली जाती है। आप विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं। एक वायरमैन अपना खुद का लघु उद्योग भी स्थापित कर सकता है।
रेलवे, बिजली विभाग, विभिन्न निजी और सरकारी कंपनियों में एक वायरमैन जॉब कर सकता है। एक आईटीआई वायरमैन को विभिन्न क्षेत्रों में निम्नलीखित पदों पर नौकरी मिलती है:
- टेक्नीशियन
- वायरमैन
- लाइनमैन
- इलेक्ट्रीशियन
ITI Wireman Salary after Wireman Course
दसवीं और बारहवीं के बाद आईटीआई वायरमैन के लिए रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के अवसर बन जाते हैं। इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है। शुरुआत में ये बेशक बहुत ज्यादा नहीं होती लेकिन कुछ सालों के अनुभव के बाद वेतन भी बढ़ जाता है।
इसके अलावा प्राइवेट कंपनी में भी Wireman Course करने के बाद अच्छी सैलरी पर जॉब प्राप्त की जा सकती है। एक आईटीआई वायरमैन को प्रतिमाह 19,000/- रुपए से 25,000/- रुपए तक सैलरी मिलती है। ये वेतन विभिन्न कंपनियों में अलग अलग हो सकता है।
Wireman ITI Course Ke Baad Kya Kare
- यह कोर्स करने के बाद कोई भी छात्र, अन्य किसी ITI Trade में Admission ले सकता है जैसे इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, प्लंबर इत्यादि।
- इस कोर्स के बाद किसी अच्छी कम्पनी में अप्रेंटिस के रूप में काम करके Experience Certificate प्राप्त किया जा सकता है।
- आप अपनी खुद की दुकान भी खोल सकते हैं जिससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
- वायरमैन कोर्स करने के बाद इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स करके इस फील्ड में बेहतर करियर बनाया जा सकता है।
FAQs- ITI Wireman Course Kya Hai
वायरमैन कोर्स करने से क्या होगा?
आईटीआई से वायरमैन कोर्स करके आप कम समय में भी अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने योग्य हो जाते हैं।
इसके अलावा बहुत सी निजी कंपनी भी वायरमैन को अच्छी सैलरी पर हायर करती हैं। इसलिए यह एक बहुत ही लाभदायक कोर्स माना जाता है।
आईटीआई वायरमैन कोर्स कितने साल का है?
यह कोर्स केवल दो वर्ष की ड्यूरेशन का होता है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है जो 24 महीनों में पूरा होता है।
इसमें कुल चार सेमेस्टर होते हैं और हर छह माह के बाद सेमेस्टर परीक्षाएं देनी होती हैं।
वायरमैन कोर्स के बाद क्या कर सकते है?
वायरमैन का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी कंपनी में अप्रेंटिस के तौर पर काम कर सकते हैं।
इससे आपको दो फायदे मिलते हैं- आपको कुछ समय में ही काम का अनुभव हो जाता है और इसका सर्टिफिकेट भी मिलता है। साथ ही साथ आपको वेतन भी मिलता है।
वायरमैन कैसे बनें?
वायरमैन बनने के लिए आपको पहले आठवीं पास करनी होगी। इसके बाद आईटीआई कॉलेज में वायरमैन ट्रेड में एडमिशन लेना होगा।
दो साल का यह कोर्स करके आप वायरमैन बन सकते हैं।
निष्कर्ष- ITI Wireman Trade Details in Hindi
यह कोर्स आपको निजी और सरकारी संस्थानों में जॉब के विभिन्न अवसर प्रदान करता है। इसलिए यह कोर्स करना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आपको न तो बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने हैं और न ही बहुत ज्यादा समय देना है।
आज के इस लेख ITI Wireman Course Details in Hindi में अपने सीखा कि किस तरह यह कोर्स करके आप विभिन्न क्षेत्रों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। कोई भी आठवीं पास व्यक्ति यह कोर्स केवल दो वर्षो में पूरा कर सकता है।
अगर आपको आईटीआई वायरमैन कोर्स से जुड़ा अन्य कोई भी प्रश्न पूछना है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बताएं। हम आपके लिए सारी जानकारी इसी लेख में उपलब्ध करा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें