दोस्तों क्या आप भी गूगल क्रोम की कीबोर्ड शॉर्टकट केस (Google Chrome Shortcut Keys) ढूंढ रहे हो?
तो आप बिल्कुल सही जगह पे हो क्यूंकी इस आर्टिकल मे आपको Google Chrome की सभी कीबोर्ड शॉर्टकट केस के साथ इसकी PDF फाइल भी मिल जाती है जिसे आप फ्री मे डाउनलोड करके ऑफलाइन भी पढ़ सकते हैं।
चलिए थोड़ा गूगल क्रोम के बारे मे जान लेते हैं।
Google Chrome क्या है?Google Chrome Web-Browser
आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो Chrome Browser इस्तेमाल न करता हो।
चाहे कोई जानकारी चाहिए या फिर यूट्यूब पे कोई विडिओ देखना Google Chrome का इस्तेमाल हर कोई करता है और ऐसे मे आपको Google Chrome Shortcut Keys मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाएगा।
Chrome Google का Free Internet program है। जिसे 11 दिसंबर, 2008 मे लॉन्च किया गया था।
गूगल क्रोम के ढेर सारे फीचर लोगों को इंटरनेट पे ब्राउज़िंग करना काफी आसान बना देते है
Google Chrome Shortcut Keys
तो चलिए बिना समय गवाये सीखते है Google Chrome Shortcut Keys हिन्दी मे। Chrome Browser दुनिया के सबसे
लोकप्रिय वेब ब्राउज़रों में से एक है, जो अपनी Speed,
Simplicity और Multiple Abilities के लिए जाना
जाता है। हो सकता है आप बहुत समय से Chrome में काम कर रहे
हों पर ये Shortcuts आपके काम को बहुत आसान कर देंगे,
हमने इन्हें 4 भागों में बाँटा है
1.
Navigation Shortcut
2.
Tab Management Shortcut
3.
Search & Address Bar
Shortcut
4.
Miscellaneous Shortcut
चाहे आप एक सामान्य User हों या Pro User, ये शॉर्टकट आपको ज़िंदगी आसान बना सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं ।
Navigation
Shortcut
Web Pages को ढूढ़ने में कभी-कभी समय लग सकता है,
खासकर माउस या ट्रैकपैड के साथ। हालाँकि, क्रोम
आपको बहुत सारे कीबोर्ड शॉर्टकट देता है जो आपको बहुत समय बचाता है। यहाँ कुछ
नेविगेशन शॉर्टकट दिए गए हैं जो आपको चाहिए:
1. Ctrl + T: एक नया टैब खोलें।
2. Ctrl + W: वर्तमान टैब बंद करें।
3. Ctrl + Shift + T: अंतिम बंद टैब को फिर से खोलें।
4. Ctrl + टैब: अगले टैब पर स्विच करें।
5. Ctrl + Shift + टैब: पिछले टैब पर स्विच करें।
6. Ctrl + 1-8: एक Specific टैब
पर स्विच करें
7. Ctrl + 9: अंतिम टैब पर स्विच करें।
8. Alt + Left Arrow: पिछले पृष्ठ पर वापस जाएं।
9. Alt + Right Arrow: अगले पृष्ठ पर आगे बढ़ें।
10. Ctrl + L: टाइपिंग के लिए Address Bar को हाइलाइट करें।
Tab Management Shortcut
Chrome आपको अपने टैब के माध्यम से आसानी से व्यवस्थित
और नेविगेट करने में मदद करने के लिए कई शॉर्टकट देता है. यहां कुछ उपयोगी Tab
Management शॉर्टकट दिए गए हैं:
1. Ctrl + Shift + N: एक नई गुप्त विंडो खोलें।
2. Ctrl + Shift + P: Guest मोड में एक नई विंडो
खोलें।
3. Ctrl + Shift + B: बुकमार्क बार दिखाएं या छिपाएं।
4. Ctrl + Shift + J: Chrome डेवलपर टूल खोलें।
5. Ctrl + H: एक नए टैब में ब्राउज़िंग इतिहास खोलें।
6. Ctrl + Shift + Delete: Clear Browsing Data मेनू
खोलें।
7. Ctrl + Shift + M: अगली प्रोफ़ाइल पर स्विच करें (यदि आपके पास कई प्रोफाइल हैं)।
8. Ctrl + Shift + Q: अपने Google Account से साइन आउट करें।
Search & Address Bar Shortcut
Chrome Browser में Search & Address Bar सिर्फ URL Type करने के लिए नहीं है। यह एक Search
Engine के रूप में भी कार्य करता है, जिससे आप
Internet पर सर्च कर सकते हैं । Search & Address
Bar के लिए यहां कुछ आसान शॉर्टकट दिए गए हैं:
1. Ctrl + Enter: एड्रेस बार में किसी शब्द की शुरुआत
और अंत में "www" और ".com" जोड़ें, फिर वेबसाइट खोलें।
2. Ctrl + K: कर्सर को Search बार
में ले जाएं।
3. Ctrl + E: कर्सर को Address बार
में ले जाएं।
4. Ctrl + Up Arrow: Search Bar में पिछले खोज शब्द पर
जाएं।
5. Ctrl + Down Arrow: Search Bar में अगले खोज शब्द
पर जाएं।
6. Ctrl + Shift + L: Address
Bar में पूरे URL को हाइलाइट करें।
7. Ctrl + Shift + O: बुकमार्क Management खोलें।
Miscellaneous Shortcut
ऊपर दिये गये शॉर्टकट के अलावा, क्रोम
विभिन्न अन्य शॉर्टकट प्रदान करता है जो आपके ब्राउज़िंग अनुभव को बढ़ा सकते हैं।
यहां जानने लायक कुछ Misc. शॉर्टकट दिए गए हैं:
1. Ctrl + Shift + Tilde (~): कई खुली खिड़कियों के
बीच स्विच करें।
2. Ctrl + J: एक नए टैब में डाउनलोड पृष्ठ खोलें।
3. Ctrl + Shift + U: Chrome टास्क मैनेजर खोलें।
4. Ctrl + Shift + H: Chrome History पृष्ठ खोलें.
5. Ctrl + Shift + E: Chrome एक्सटेंशन पेज खोलें।
6. Ctrl + Shift + D: सभी खुले टैब को एक नए फ़ोल्डर
में बुकमार्क करें।
7. Ctrl + Shift + P: वर्तमान Page को प्रिंट करें।
Chrome Keyboard Shortcuts में महारथ हासिल करने से
आपके Browsing Experience में काफी सुधार हो सकता है और वेब
पर नेविगेट करते समय आपका काफ़ी समय बच सकता है।
इस Post में, हमने Chrome Browser के लिए 32 Shortcuts का पता लगाया, जिसमें Navigation, Tab Management, Search & Address Bar और Misc. Function शामिल हैं। इन शॉर्टकट को अपने ब्राउज़िंग रूटीन में शामिल करके, आप एक Pro Chrome User बन सकते हैं ।
याद करने के लिये कुछ स्पेशल-
Google Chrome Shortcut Keys
तो चलिए बिना समय गवाये सीखते है Google Chrome Shortcut Keys हिन्दी मे।
Page related Google Chrome shortcut keys
ALT + HOME – Open your homepage.
Google Chrome अपने Homepage को खोलने के लिए आप अपने कीबोर्ड से ALT + Home का उपयोग कर सकते है।
ALT + LEFT Arrow – Back a page
यदि Chrome Browser मे पिछले पेज (Back Page) पे जाना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से ALT + Left Arrow का उपयोग करें।
ALT + RIGHT Arrow – Forward a page
यदि Chrome Browser मे पिछले पेज (Back Page) से आगे वाले पेज पे (Forward Page) पे जाना चाहते है तो आप अपने कीबोर्ड से ALT + Right Arrow का उपयोग करें।
Esc
Chrome Browser मे किसी वेबसाईट को लोडिंग से रोकने के लिए या फिर किसी Download हो रही फाइल को रोकने के लिए आप Esc Chrome Shortcut Keys का उपयोग कर सकते है।
Zoom related Google shortcut keys
CTRL + + (Plus sign)
Chrome ब्राउजर मे वेबसाईट को ज़ूम इन (Zoom in) करने के लिए आप CTRL + + (Plus sign) Chrome shortcut Keys का उपयोग कर सकते है।
CTRL + – (minus sign)
Chrome ब्राउजर मे वेबसाईट को ज़ूम आउट (Zoom out) करने के लिए आप CTRL + – (minus sign) Chrome shortcut Keys का उपयोग कर सकते है।
CTRL + 0
Chrome ब्राउजर मे Zoom in या Zoom Out किए किसी वेबपेज को उसके सामान्य स्क्रीन पे लाने के लिए आप CTRL + 0 का उपयोग कर सकते है।
1 to 9 Google Shortcut keys in Hindi
CTRL + 1 TO 8
Chrome ब्राउजर मे यदि आप ढेर सारे Tab को खोल रखे है और एक Tab से किसी दूसरे Tab पे जाना चाहते है तो अपने कीबोर्ड से आप CTRL + 1 से लेकर 8 के बटन दबा के उस नंबर के Tab पे जा सकते है।
CTRL + 9
Chrome ब्राउजर मे आपके द्वारा यूज किए गए पिछले Tab पे जाने के लिए आप CTRL + 9 Chrome shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते है।
A to Z Google Shortcut keys in Hindi
CTRL + A
Chrome ब्राउजर मे खुले वेबपेज के सभी डाटा चुनने (Select) के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ A का उपयोग करे।
CTRL + SHIFT + B
अपने Chrome ब्राउजर के Bookmark Bar को छुपाने (Hide) के लिए और उसे फिर से दिखाने (Show) के लिए आप CTRL + SHIFT + B का उपयोग करें।
CTRL + C
क्रोम ब्राउजर से किसी कंटेन्ट या इमेज को कॉपी करने के लिए आप CTRL + C इस शॉर्टकट कीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
CTRL + D
Chrome ब्राउजर मे किसी वेबपेज को Bookmark करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ D का उपयोग करे।
CTRL + E या CTRL + K
क्रोम ब्राउजर मे ब्राउज़िंग करते समय गूगल पे कोई query सर्च करने के लिए आप CTRL + E का इस्तेमाल कर सकते हैं।
CTRL + F या CTRL + G
Chrome ब्राउजर मे किसी वेबपेज को किसी टेक्स्ट को ढूढ़ने के लिए (to find) अपने कीबोर्ड से CTRL+ F या CTRL + G Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
CTRL + H
Chrome ब्राउजर मे ब्राउज़िंग हिस्ट्री (Browsing History) को नए Tab मे खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL + H का Chrome shortcut Keys उपयोग करे।
CTRL + J
Chrome ब्राउजर मे डाउनलोड विंडो (Download Window) को देखने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ J का उपयोग करे।
CTRL + L या F6
Chrome ब्राउजर मे address bar को सिलेक्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ L या F6 का उपयोग करे।
CTRL + N
Chrome ब्राउजर का नया विंडो खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ N Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
CTRL + SHIFT + N
Chrome ब्राउजर का Incognito Mode यानि Private विंडो खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ N का उपयोग करे।
CTRL + O
Chrome ब्राउजर मे किसी फाइल को खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ O का उपयोग करे।
CTRL + SHIFT + O
Chrome ब्राउजर मे Bookmark Manager को खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ SHIFT + O का उपयोग करे।
CTRL + P
Chrome ब्राउजर मे वर्तमान मे खुले हुए Page या Frame को प्रिन्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ P Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
CTRL + R या F5
Chrome ब्राउजर मे वर्तमान मे खुले हुए वेबपेज को रिफ्रेश करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ R या फिर F5 का उपयोग करे।
CTRL + T
Chrome ब्राउजर मे नया Tab खोलने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ T Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
CTRL + U
Chrome ब्राउजर मे किसी पेज का Source Code देखने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ U Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
CTRL + W
Chrome ब्राउजर मे किसी चालू Tab को बंद करने के लिए अपने कीबोर्ड से CTRL+ W का उपयोग करे।
Function keys related chrome shortcut keys
F1
Chrome ब्राउजर मे हेल्प के ऑप्शन को ओपन करने के लिए अपने कीबोर्ड से F5 का उपयोग करे।
F2
अड्रेस बार में वेबपेज के अड्रेस को चेंज या एडिट करना के लिए F2 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
F3
Chrome ब्राउजर मे किसी वेबपेज के किसी टेक्स्ट को ढूढ़ने के लिए अपने कीबोर्ड से F3 Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
CTRL + F4
क्रोम ब्राउजर को क्लोज़ करने के लिए CTRL + F4 का उपयोग करे।
F5
Chrome ब्राउजर मे वर्तमान मे खुले हुए वेबपेज को रिफ्रेश करने के लिए अपने कीबोर्ड से F5 का उपयोग करे।
F6
Chrome ब्राउजर मे address bar को सिलेक्ट करने के लिए अपने कीबोर्ड से F6 का उपयोग करे।
F10
Chrome ब्राउजर की सेटिंग को एक्सेस करने के लिए अपने कीबोर्ड से F10 Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
F11
Chrome Browser पे किसी Website को Full Screen मे देखने के लिए और Full Screen से वापस Normal Screen मे लाने के लिए F11 का उपयोग करें।
F12
Chrome ब्राउजर मे किसी पेज का Source Code देखने के लिए अपने कीबोर्ड से F12 Chrome shortcut Keys का उपयोग करे।
Special keys related Google chrome shortcut keys
CTRL + SHIFT + DEL
Chrome ब्राउजर मे अपने निजी डाटा (Personal Data) को डिलीट करने के लिए CTRL + SHIFT + DEL का उपयोग करके आप Clear Browsing Data के विकल्प पे जा सकते है।
SPACEBAR
Chrome ब्राउजर मे पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करने के लिए अपने कीबोर्ड से Spacebar बटन का उपयोग करे।
SHIFT + Spacebare
Chrome ब्राउजर मे पेज को नीचे से ऊपर की तरफ स्क्रॉल करने के लिए अपने कीबोर्ड से SHIFT + Spacebar Chrome shortcut Keys बटन का उपयोग करे।
HOME
Chrome ब्राउजर मे पेज के टॉप पे जाने के लिए अपने कीबोर्ड से Home बटन का उपयोग करे।
END
Chrome ब्राउजर मे पेज के नीचे जाने के लिए अपने कीबोर्ड से End बटन का उपयोग करे।
CTRL + ENTER
Chrome ब्राउजर मे किसी वेबसाईट का सिर्फ नाम टाइप करते है और कीबोर्ड से CTRL+ Enter key दबाते है तो Chrome उसके आगे https:// और उसके अंत मे .com स्वयं जोड़ देता है।
आशा है आपको ये Chrome
Shortcuts अच्छे से समझ आये होंगे और पसंद भी आये होंगे, यदि पसंद आये हैं तो दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें