कम्प्यूटर स्क्रीन पर माउस प्वांइटर को हाइलाईट करें Highlight The Mouse Pointer On The Computer Screen in Hindi


अगर आप भी ऑनलाइन क्‍लास देने के लिए अपने कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन को रिकॉर्ड करना चाहते हैं। इसके अलावा आप ये भी चाहते हैं, कि आपका माउस भी Highlight हो और जो भी आप बताना चाहते हैं वो बिल्कुल साफ-साफ दिखाई दें। जिससे आप जो दिखाना चाहते हैं वो साफ दिखाई दें, अक्‍सर आप में से ज्‍यादातर लोगों ने अभी तक बहुत सारे सॉफ्टवेयरों का इस्‍तेमाल किया होगा पर शायद आपको उनसे सफलता न मिली हो तो इस पोस्‍ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप अपने माउस के Pointer को आसानी से Highlight कर पाएंगे कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर माउस प्‍वांइटर का हाइलाईट करें Highlight the mouse pointer on the computer screen in Hindi 

 कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर माउस प्‍वांइटर का हाइलाईट करें Highlight The Mouse Pointer On The Computer Screen in Hindi 

  • ·   सबसे पहले आप अपने कंप्‍यूटर की स्‍क्रीन पर जाएं।
  • ग्राफिकल यूजर इंटरफेस में माउस के कर्सर को उसके ग्राफिक तरीके से बनाया जाता है। ये भी एक इमेज होती है अगर आप ये बात समझ गए तो आप माउस की इमेज को बडी आसानी से बदल सकते हैं।
  • विंडोज में माउस के कर्सर को बदलना बहुत आसान होता है।
  • इसके लिए आपको सर्च बार में जाना होगा और Mouse Setting टाइप करना होगा उस पर क्लिक करें और उसे ओपन करें।

  • इसमें आपको Additional Mouse Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको माउस की प्रोपर्टीज मिलेगी इसमें आपको Pointer के ऑप्‍शन पर जाना है यहां आपको वो सभी Pointers मिलेंगे जो विंडोज की तरफ से दिए जाते हैं।

  • आपको Normal Select वाले कर्सर को बदलना होगा जो आपको हमेशा दिखाई देता है इसमें और भी कर्सर दिए गए है पर वो अलग-अलग काम के लिए होते हैं 
  • अगर आप किसी कर्सर को बदलना चाहते हैं तो आप Drop Down मैन्‍यु से उसे सलेक्‍ट करें और एप्‍लाई करें।
  • यहां आपको कर्सर को Highlight करना है तो उसके लिए आपको ये समझना होगा कि जो फाइल अभी आपको कर्सर के तौर पर दिख रही है ये एक ग्राफिक है और इसकी जगह आपको दूसरी फाइल को अपलोड करनी है इससे आपका कर्सर बदल जाएंगा ।
  • अब कर्सर की फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम rw-designer.com है यहां आपको Highlight Set Cursor मिलेगा।


  • इसे आप डाउनलोड करें इसका साइज 6.2 kb का होता है इसमें आपको अलग-अलग तरह के कर्सर Highlight करने को मिल जाते हैं।
  • इसमें से आप किसी को भी सलेक्‍ट कर सकते हैं।
  • जब आप इसे डाउनलोड कर लेंगे तो आपको एक Zip File मिलेगी उसे Unzip करने के लिए आपको उस पर राइट क्लिक करना होगा और Extract to Highlight  पर जाकर ओपन करें।

  •   इसके फोल्‍डर पर डबल क्लिक करें वहां आपको सभी कर्सर दिखाई देंगे जो आपने अभी डाउनलोड किए है यहां आपको सभी डाउनलोड वाले कर्सर मिलेंगे आपको जो भी कलर अच्‍छा लगता है आप उसे सलेक्‍ट करें।

  • ये जो ग्राफिक फाइल है, इनको आपको अपने कर्सर वाली Main File से बदलना है। आप इसकी Location को जरूर याद रखें।
  • शुरूआत में आप Mouse Properties पर Magnified को सलेक्‍ट किया था और अब आपको Customize में जाकर Normal Select पर जाना है 
  • इसमें एक बात और है कि आप जिस कर्सर को बदलेंगे केवल वहीं कर्सर बदलेगा।
  • आप कर्सर को सलेक्‍ट करें और ब्राउज करें और डाउनलोड वाले फोल्‍डर में जाएं आपको वहां जाना है  जहां आपने फाइल डाउनलोड की है।
  • वहां आपको Highlighted वाला ऑप्‍शन मिलेगा वहां आपको सभी कर्सर मिल जाएंगे।

  • जो भी कर्सर आपको लेना है आप उसे सलेक्‍ट करें और ओपन करें इससे वो कर्सर आपको तुरंत दिखाई देने लग जाएंगा।
  • इसके बाद आपको एप्‍लाई करना है ऐसा करने से कर्सर आपको स्‍क्रीन पर दिखने लग जाएंगा।


  • इस तरह से आप अपने कर्सर को बिलकुल फ्री में Highlight कर सकते हैं।

  • अगर आपको कोई कर्सर नहीं चाहिए तो आप Scheme वाले ऑप्‍शन पर None करें और एप्‍लाई करें इससे आपका कर्सर जैसा पहले था वैसा हो जाएंगा
ये एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने माउस प्‍वांइटर को Highlight आसानी से कर सकते हैं। 

आशा है मेरे द्वारा जो आपको जानकारी दी गई हैं वो आपको जरूर  पसंद आई होगी अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें