हमारे बारे में...
अपार हर्ष के
साथ "
iTi Exam Help" को प्रस्तुत
करते हुए मैंने नवीनतम पाठ्यक्रम तथा प्रश्नों का स्तर एवं प्रतियोगी छात्रों की
आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आपके समक्ष रख रहा हूं। यह Website आई0टी0आई0 के
सीबीटी परीक्षा, RRB ALP / TECH.
STAGE-2, TECHNICIAN TG-2, DRDO, SAIL, व अन्य सभी तकनीकी परीक्षा के लिए बहुपयोगी है।
इसका गहन अध्ययन करके छात्र / छात्राएँ आवश्यक दक्षता को हासिल करते हुए आगामी
परीक्षाओं में सुगमतापूर्वक अर्हता प्राप्त करके लाभांवित महसूस करेंगे।
शिक्षण कार्यों से जुड़े रहने के कारण जो
अनुभव प्राप्त हुआ है उससे इस " iTi Exam Help" वेबसाईट की गुणवत्ता को
सर्वोच्च बनाने में काफी सहायता मिली हैं। जिसने सफलता का मिसाल कायम किया है।
इस पोर्टल
को बनाने से पहले मैंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का
अध्ययन किया इसके पश्चात् अपने अनुभव के आधार पर इस " iTi Exam Help" वेबसाइट को तैयार किया।
इस वेबसाइट को सफल
बनाने लिए हम शारदा प्रा0 आईटीआई संघती,चन्दौली के सभी स्टाफ का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं। वेबसाइट
की रचना एवं तथ्यों के संकलन में हमारे विद्वान अनुदेशकों एवं प्रबुद्ध मित्रों ने
हमारा सहयोग किया है,
हम उनके प्रति भी आभार प्रकट करते हैं। हम अभारी हैं- श्री रणजीत कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य, शारदा प्रा0 आईटीआई.
संघती, चन्दौली), श्री
सत्येन्द्र कुमार गौतम ( फीटर अनुदेशक), सुश्री नीतू सिंह (
इलेक्ट्रीशियन अनुदेशक), श्री अरविन्द कुमार यादव (ड्राइंग
अनुदेशक), श्री तबरेज अहमद, श्री रामू
यादव , श्री अजीत कुमार भारती, श्री सुजीत
यादव (प्रधानाचार्य, अनन्त आईटीआई), श्री अजीत कुमार (
प्रधानाचार्य, हिन्द आईटीआई), इत्यादि का ।
अन्त में शारदा
प्रा0 आईटीआई के निदेशक श्री संदीप केशरी एवं श्री विभूति सिंहा को सही मार्गदर्शन
के लिए धन्यवाद देता हूँ तथा मेरी माता मरहूमा श्रीमती रोजा बेगम, पिता श्री जब्बार अली ( अध्यापक, आदर्श इण्टर कालेज माँटीगाँव, चन्दौली),
जिन्होंने
इस वेबसाईट के लिए प्रेरणा दिया ।
छात्रों से मेरा विशेष अनुरोध है कि इस वेबसाईट
की कमियों के प्रति मेरा ध्यान आकर्षित कर उपयुक्त सुझाव देने की कृपा करेंगे ताकि
उन्हें दूर करके इस वेबसाईट को और भी उपयोगी बनायी जा सके।
आगामी परीक्षाओं में आपकी स्वर्णिम सफलता की हार्दिक
शुभकामनाओं के साथ ......
-
फरीदुद्दीन अंसारी सर
(शारदा
प्रा0 आईटीआई)
चन्दौली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें