Offline Question Paper Series


              

 iTi Exam System में कुछ बदलाव किय गये हैबोर्ड लेवल पर अब iTi की केवल दो परीक्षा आयोजित होगीएक प्रयोगिक परीक्षा (Practical Exam) तथा दूसरी Computer Base Test (CBT) परीक्षा । प्रयोगिक परीक्षा (Practical Exam) पहले की तरह ही होगी तथा Computer Base Test (CBT) Exam चार विषयो (Trade Theory) ट्रेड थ्योरी, (Workshop Calculation and Science) कार्यशाला गणना विज्ञान, (Engineering Drawing) इंजीनियरिंग ड्राइंग तथा (Employability Skills) एम्पलोबियलिटी स्किल की एक ही पेपर में होगी।

   iTiExam System Pattern (आईटीआई सीबीटी परीक्षा पैटर्न):- जैसा कि 10 मार्च, 2022 को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था, दो घंटे की अवधि के लिए एक सीबीटी परीक्षा Computer Base Test (CBT)  होगी जिसमें 150 अंकों के साथ 75 प्रश्न होंगे। इसमें (Trade Theory) ट्रेड थ्योरी, (Workshop Calculation and Science) कार्यशाला गणना विज्ञान, (Engineering Drawing) इंजीनियरिंग ड्राइंग तथा (Employability Skills) एम्पलोबियलिटी स्किल शामिल होंगे।

A) इंजीनियरिंग ट्रेड (ट्रेड थ्योरी के लिए 100 अंक और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स के लिए 50 अंक):

·        Trade Theory (ट्रेड थ्योरी) (38 प्रश्न, 76 अंक)

·         Workshop Calculation and Science (कार्यशाला विज्ञान और गणना) (प्रश्न, 12 अंक)

·        Engineering Drawing (इंजीनियरिंगड्राइंग)  (6 प्रश्न, 12 अंक)

·        Employability Skills (एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स) (25 प्रश्न, 50 अंक)

B) गैर-इंजीनियरिंग ट्रेड (ट्रेड थ्योरी के लिए 100 अंक और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स के लिए 50 अंक):

·         केवल Trade Theory (ट्रेड थ्योरी) पर 50 प्रश्न (50 प्रश्न, 100 अंक)

·         Employability Skills (एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स) (25 प्रश्न, 50 अंक)

 

 ITI TRADE THEORY OFFLINE QUESTION SERIES   





   ITI COMMON SUBJECT OFFLINE QUESTION SERIES   

 
 
नोटः- अभी हम इसमें केवल एम्प्लायबिलिटी स्किल्स का मैटर अपलोड कर रहे है। बाकी के लिए काम प्रगति पर है जैसे मैटेरियल तैयार हो जायेगा अपलोड कर दिया जायेगा ।

1 टिप्पणी: